मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के बलुआ कुशवाहा नगर में बदमाशों ने प्रतिष्ठान में घुस व्यवसायी गुलशन कुमार पर जानलेवा हमला किया. बदमाश 10-12 की संख्या में थे. प्रतिष्ठान में घुसते ही गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर फाइटर से मार गुलशन को जख्मी कर दिया. केस करने पर जान से मारने की धमकी दे सभी फरार हो गये.
घटना को लेकर व्यवसायी केसरिया भगवतिया गांव निवासी गुलशन ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने रघुनाथपुर के सन्नी कुमार, किशन कुमार, राण कुमार, पार्थ कुमार सहित पांच को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.