मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर अस्पताल चौक के पास बाइक सवार दीपक कुमार सिंह को बदमाशों ने पिस्टल के बट से मार सिर फोड़ दिया. दीपक पताही जिहूली का रहने वाला है. अगरवा में भाड़े के मकान में रहता है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने श्रीकृष्ण नगर के मनीष कुमार को नामजद व दो अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह बाइक से अपने डेरा पर जा रहा था. इस दौरान गली में पहले से खड़े मनीष व उसके दो सहयोगियों ने बाइक घेर लिया, उसके बाद गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मनीष ने लाइसेंसी पिस्टल के बट से सिर पर मार जख्मी कर दिया.
नगर इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.