Home न्यूज केसरिया में रास्ते में घेर कर मारपीट, सोने की चेन छीनी, केस...

केसरिया में रास्ते में घेर कर मारपीट, सोने की चेन छीनी, केस दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया थाना क्षेत्र के कुण्डवा के समीर खान के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। बैरिया के साकिब खां, दिलकश खां, मेराज खां सहित छः लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़ित समीर खान ने थाना में आवेदन दिया है। बताया है कि रविवार की रात लाला छपरा से अपने फुफेरे भाई नबील खान व अयाज अहमद खान के साथ
घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में आरोपियों ने घेर कर मारपीट की। जिसमें घायल हो गया। इस घटना में गले से सोने की चेन छीन लेने का भी आरोप लगाया है।

Previous articleमोतिहारी में नकदी बांटने की कोशिश नाकाम, कई जगहों से लाखों रुपये नगद बरामद, कांग्रेस नेता हरि सिंह समेत कई गिरफ्तार
Next articleमोतिहारीः कुख्यात चुमन पटेल हथियार के साथ गिरफ्तार, रिवाल्वर व खोखे बरामद