Home न्यूज रक्सौल थाना और एएलटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 26 लाख की चरस...

रक्सौल थाना और एएलटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 26 लाख की चरस बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल थाना और एएलटीएफ द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर मादक पदार्थ के साथ नेपाली तस्कर को रक्सौल थानाक्षेत्र के सैनिक रोड कोईरिया टोला से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान 1.5 कि0ग्रा0 चरस जिसकी कीमत करीब 16 लाख, 100 ग्राम ब्राउन सुगर जिसकी कीमत करीब 10 लाख, 22 पीस कोरेक्स सिरप, 32 पीस कोरेक्स सिरप का उपयोग किया हुआ डब्बा, नेपाली मोटरसाईकिल एवं स्कूटी बरामद किया गया है। इस संदर्भ में रक्सौल थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 

पकडे गए तस्कर की पहचान राज हुसैन, सा०-मुडली, जिला वीरगंज, नेपाल के निवासी के रूप में की गयी है। वहीँ पुलिस की उक्त छापामारी दल में धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी रक्सौल, एकता सागर, अपर थानाध्यक्ष, रक्सौल थाना,नेहा कुमारी,कुमार प्रभात, प्रभारी एएलटीएफ रक्सौल,पीटीसी विकास कुमार, सिपाही अजय कुमार यादव एवं सिपाही सुमन कुमार, रिर्जव गार्ड शामिल रहे।

 

 

Previous articleपताही से कुख्यात अपराधी जंगली बैठा गिरफ्तार, हरसिद्धि से आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
Next articleकबाड़ से जुगाड़ कर आग से बिजली पैदा की, 8वीं के छात्र ने विज्ञान मेला में पाया दूसरा स्थान