Home न्यूज दरभंगा में विवाहिता पति को छोड़कर आशिक संग हुई फरार

दरभंगा में विवाहिता पति को छोड़कर आशिक संग हुई फरार

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर मोहल्ले में एक विवाहिता के पति को छोड़ आशिक के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने बहादुरपुर थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार ने सैदनगर में किराए के मकान में अपने परिवार को रखा था। वे खुद पटना में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।

प्रेमी संग फरार हुई पत्नी
दरभंगा में परिवार रखने का उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों की बेहतर पढ़ाई-लिखाई था। अजीत की शादी वर्ष 2010 में हनुमाननगर थाने के पटोरी निवासी रवि मोहन चौधरी की पुत्री गोल्डी कुमारी से हुई थी। अजीत और गोल्डी की दो संतान हैं। इसी दौरान गोल्डी एक लड़के के प्रेम जाल में फंस गई और उसके साथ घर से फरार हो गई।

अजीत ने कहा कि 18 मई को उनकी सास ने फोन कर बताया कि गोल्डी सुबह में अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई। अजीत का कहना है कि उनकी पत्नी जाले निवासी रवि कुमार और प्रत्यूष प्रसाद के साथ भाग गई है। मैं पटना से दरभंगा किराये के मकान पर आया तो देखा कि सभी सामान गायब है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अभी तक पुलिस की तरफ से कोइ कार्रवाई नहीं हुई है।

 

Previous articleमोतिहारी में आर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराने लगा युवक, पुलिस कर रही तलाश
Next articleमोतिहारी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, इस विधायक पर लग रहा आरोप, यह है पूरा मामला