बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यह मामला सच में हैरान करने वाला है. बिहार के छपरा में अपहरण के बाद जो खुलासा हुआ है उसने सबको चौंका दिया है. छपरा में 13 साल के बच्चे के अपहरण पर उसकी मां रोते-रोते पुलिस थाने पहुंची थी और उसने पुलिस को बताया था कि उससे फिरौती के लिए 25 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं जो ना देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि घटना थोड़ी अजीब है लेकिन सच है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को दिघवारा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दिघवारा थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया गया है. फिरौती के रूप में 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है. फिरौती की रकम न देने पर अपहृत बालक की हत्या की धमकी दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर दिघवारा थाना में दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई. संदेह के आधार पर अपहृत बालक की मां से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. बताया कि पैसों के लिए अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने बेटे का अपहरण करवाया. एसपी ने बताया कि बच्चे की मां से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो साजिश के तार खुलने लगे. बच्चे की मां ने बताया कि अपने प्रेमी के पास अपहृत बेटे को छुपाया है. मां की निशानदेही पर पुलिस ने अपहृत बालक को प्रेमी के घर से सकुशल बरामद कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया एवं फिरौती मांगने वाले मोबाइल को बरामद कर कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.