बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के बेतिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार देर रात पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर इंसास राइफल से ताबड़तोड़ 11 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी है। इस घटना से बेतिया पुलिस लाइन गोलियों की आवाज से दहल उठी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इस हमले में सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी जवान सर्वजीत कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। आरोपी सिपाही सर्वजीत ने वारदात के बाद इंसास राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़कर खुद को वहां छुपा लिया, जिसे काबू में लाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना लाया गया, जहां एसडीपीओ उससे पूछताछ कर रहे हैं।
चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच का निर्देश दिया है। वहीं, बेतिया डीआईजी का कहना है कि प्रारंभिक नजर में यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है। दोनों सिपाहियों के बीच पुराना कोई आपसी विवाद चल रहा था, जो इस हिंसक टकराव की वजह बना। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही मामले की अस्पष्टता होगी। जानकारी के अनुसार, दोनों जवान कुछ दिन पहले ही सिकटा थाना से बेतिया पुलिस लाइन में ट्रांसफर होकर आए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। ऐसे में माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही सोनू कुमार का संबंध भभुआ (कैमूर जिला) से था, जबकि आरोपी सिपाही सर्वजीत कुमार आरा (भोजपुर जिला) का निवासी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।