मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने हत्याकांड के वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शिकारगंज थाना के कोहबरवा में आमोद साह, पिता प्रभु साह की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना के नेतृत्व में शिकारगंज थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
मौके से लोडेड मैग्जीन, 04 जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया गया तथा एफएसएल की टीम ने वैज्ञानिक तरीके से जांच की। इस मामले में शिकारगंज थाना कांड संख्या-212/25, धारा-103(1)/61(2)/3(5) वीएनएस एवं 25(1-इ)ं/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में महज 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। प्राथमिकी अभियुक्त कुन्दन कुमार, पिता ललन प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया। इसका पुराना आपराधिक इतिहास है। वहीं
अप्राथमिकी अभियुक्त नवल साह, पिता पचू साह को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लोडेड मैगजीन, कारतूस भी बरामद किए गये। जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक आमोद साह की पत्नी का उसके ही सगे भाई के साथ अवैध संबंध था, जो इस हत्याकांड का मुख्य कारण बना। पुलिस ने बताया कि अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।