मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड इंटरमीडियट परीक्षा 2023 रिजल्ट में मोतिहारी शहर के चांदमारी स्थित इम्पैक्ट ट्यूटोरियल आफ फिजिक्स के अधिकांश बच्चों ने बाजी मारी है और डिस्टिंकशन मार्क्स लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक ईं. एसके मिश्रा सर ने बताया कि यह संस्थान विगत कई वर्षों से जिले में नंबर वन रिजल्ट देने वाला संस्थान रहा है। इस संस्थान के अधिकांश छात्रों ने फिजिक्स में डिस्टिंकशन मार्क्स लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है।
बता दें कि संस्थान के नेमतुल्लाह ने 84, टोटल 435, संजना कुमारी ने 81, टोटल421, ममता कुमारी 81, टोटल 426, विशाल कुमार 81, टोटल 349, अक्षय कुमार 79, टोटल 424 अंक, नवगीत कुमार 78, टोटल 356, निशु कुमार 68, टोटल 323, मंजीत सिंह 70, टोटल 337, हरिओम कुमार 71, टोटल 356, अवनीश 74, टोटल 353अंक, उज्जवल कुमार 73, टोटल 364, अशरफ आलम 71, टोटल 324 के अलावा अनिकेत, रिशु कुमार, आलोक रंजन समेत संस्थान के सभी बच्चे प्रथम से उतीर्ण होकर संस्थान का मान बढ़ाया है।
इन बच्चों की सफलता से गदगद निदेशक एसके मिश्रा सर ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी बेहतर रिजल्ट आया है। उन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।