मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल अनुमंडल के चर्चित महदेवा डकैती कांड में शामिल कच्छा-बनियान गिरोह की पहचान किये जाने का दावा पुलिस ने किया है। डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बहुत जल्द गिरोह के सदस्यों को दबोच कर सलाखों के पीछे किया जाएगा। भारत नेपाल सीमा पर सक्रिय यह गिरोह पूर्णतः भारत-नेपाल बॉर्डर लाइन के हैं, जिसमें स्थानीय मुखबीर व सदस्यों के सहयोग से गिरोह घटना को अंजाम देती है। इस सिलसिले में नेपाल पुलिस से भी सहयोग लिया जायेगा। ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर उनकी गिऱफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। यहां तक कि पुलिस फाइल में मौजूद कुछ ऐसे फोटो की पहचान भी की गई है।
डाकुओं की भाषा, पहनाव व गतिविधि संभवित गिरोह से मेल खाने की बात बताई जा रही है। गिरोह का इतिहास रहा है कि यह सदैव शिकार बनाये जाने वाले परिवार के सीढ़ी घर के रास्ते घर में प्रवेश करता है। उनलोगों का पहनाव कच्छा गंजी व हाफपैंट होता है, व भाषा में मिथिला का मिश्रण होता है। डिटेक्ट किये गये गिरोह के सदस्य आधुनिक हथियार के साथ पारंपरिक घातक हथियार के अलावे दरवाजा काटने, उखाड़ने में टांगी, रड, गैस कटर का इस्तेमाल करते हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में प्राप्त साक्ष्य व बयान के सत्यापन के बाद गिरोह कि गिरफ्तारी सुनिश्चित है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर महादेवा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है व लगातार पुलिस गश्ती जारी है।