Home न्यूज अपनी पत्नी से परेशान हूं.. प्लीज बचा लीजिए’ बिहार के पूर्णिया में...

अपनी पत्नी से परेशान हूं.. प्लीज बचा लीजिए’ बिहार के पूर्णिया में शख्स ने पुलिस से लगाई गुहार

’पटना/पूर्णिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष मामले के बाद, देशभर में घरेलू हिंसा के कई मामले सामने आ रहे हैं। बिहार के पूर्णिया जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा रहा है। अब बिहार के पूर्णिया में शादी के 17 साल बाद एक पति का आरोप है कि उसकी पत्नी लगातार उससे पैसों की मांग करती है और अय्याशी करती है।

इसके अलावा, पति का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी के परिवार वाले उसकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने उसे घर से निकाल दिया है। वहीं दूसरी ओर, पत्नी ने पति पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि उसके पति की एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से उनके रिश्ते में खटास आ गई है। पत्नी का यह भी कहना है कि उसके पति की जिंदगी में किसी अन्य महिला का आना ही उनके रिश्ते में दरार का कारण बना है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी ने पति के खिलाफ महिला थाने में प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है, जबकि पति ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का दरवाजा खटखटाया है।

Previous articleबीआरपी कुबेर पाण्डेय हत्याकांड का उद्भेदन, सगे व चचेरे भाई ने ही रची अपने हत्या की साजिश, दोनों गिरफ्तार
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत