मोतिहारी। अशोक वर्मा
प्रकृति की रक्षा जीवन की सुरक्षा, स्वच्छ पर्यावरण सुरक्षित जीवन के उदघोष के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिंदू नवजागरण मंच के पर्यावरण मंगल समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी, साईकिल रैली, नुक्कड़ सभा एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। गांधी चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंगल समिति के संयोजक त्रिलोकी नाथ चौधरी ने कहा कि पर्यावरण की समस्या वैश्विक है अगर समय रहते इसका निदान हम नहीं कर पाए तो यह मानवीय सभ्यता के अंत का कारण बनेगा। प्रदुषण कम करने हेतु व्यापक समाजिक जागरूकता की जरुरत है। जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिक आवश्यकता रोटी कपड़ा मकान नहीं बल्कि हवा पानी मिट्टी है जो प्रकृति ने हमें निशुल्क उपलब्ध कराया है लेकिन भोगवादी जीवन अपनाने के कारण हमने इसे प्रदुषित कर दिया है। हमें प्रकृति केंद्रित विकास की ओर बढ़ना होगा जो सनातन जीवन पद्धति में विद्यमान है। चौम्बर आफ कामर्स के सुधीर अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना सभी का प्राथमिक कर्तव्य है ,हम अपने दैनिक जीवन में प्रदुषण कम करने हेतु छोटे छोटे पहल कर सकते हैं।तरुमित्र के संयोजक एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के नरोत्तम कुमार ने कहा कि वृक्षों से हमें स्वच्छ वायु प्राप्त होता है हमें अपने जन्मदिन एवं विभिन्न मांगलिक अवसरों पर वृक्षारोपण करना चाहिए। वेदान्त सेवा समिति के चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन हीं स्वच्छ पर्यावरण कि गारंटी है। प्रभात फेरी साईकिल रैली से शुरू हुए कार्यक्रम का समापन श्री नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में पौधरोपण कर किया गया। कार्यक्रम में मुरारी शरण पांडे, शंभू प्रसाद जायसवाल, राजेश्वर सिंह, राममनोहर, अमित कुमार, शिवशंकर प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, आनंद प्रकाश केशरी, शैलेन्द्र तिवारी, संजय पटेल,बबन सिंह, जगरनाथ प्रसाद, सुधीर अग्रवाल, चंद्रमोहन प्रसाद,राजनारायन तिवारी,भोला नाथ पटेल,सुर्यांश कुमार, विकास कुमार, नरोत्तम कुमार, सीताराम प्रसाद, सीमा देवी, रानी कुमारी आदि ने भाग लिया।