मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में तेज स्पीड में रहने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी और इस हादसे में दो किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राजपुर रोड स्थित माननपुर बाजार के पास की है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के मदुआहा गांव निवासी पारस भगत के 16 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी वाजिद पंचायत अंतर्गत तेनुआ गांव निवासी 17 वर्षीय कुंदन पटेल के रूप में हुई है. कुंदन के चचेरे भाई अजीत ने बताया कि सुबह करीब दस बजे कुंदन यह कहकर घर से निकला था कि वह अपने दोस्त विपिन के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा है, लेकिन उसने यह हीं बताया था कि किसके यहां जा रहा है।
दोपहर करीब ढाई बजे परिवार को सूचना मिली कि कुंदन का एक्सीडेंट हो गया है। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, दोनों किशोरों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की स्पी़ड काफी तेज थी, साइड लेने के दौरान बाइक सवार नियंत्रण होकर बिजली के खंभे के बाद दीवार से टकरा गयी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।