Home न्यूज बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, 6 जिलों के...

बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में 2 दिनों से लगातार बारिशहो रही है, जिस वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. बीते 24 घंटे में अररिया और छपरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें 6 जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. यह जिले हैं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया. जबकि शेष 5 जिले सारण, वैशाली, गोपालगंज, किशनगंज और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. हालांकि मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में मंगलवार को हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिनों तक प्रदेश के आसमान में बादल मंडराते रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की माने तो दक्षिण बिहार और इसके आस-पास से उतरी बांग्लादेश तक एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही मानसून ट्रफ रेखा गोरखपुर भागलपुर और मालदा से होकर गुजर रही है, जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार के अधिकतर जगह पर और दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर अगले 48 घंटे के दौरान बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

Previous articleआजादी के गुंमनाम नायकः स्वतंत्रता सेनानी बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता दवा बेचने के बहाने लोगों के अंदर भरते थे देशप्रेम का जज्बा
Next articleपिता-पुत्री में था अवैध संबंध, बेटे ने किया विरोध तो कर दी हत्या