मोतिहारी। एसके पांडेय
पकडीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा कोठी बाजार चौक पर जीतौरा चौक के पास स्कॉर्पियो की ठोकर से हुई मौत के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर करीब 5 घंटे तक सभी रास्ते को जाम कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग पर डटे हुए थे। बता दें कि सोमवार को मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा चौक के समीप स्कॉर्पियो के ठोकर से पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता निवासी कपड़ा फेरी कारोबारी ओमप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मधुबन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। तथा शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
वही मंगलवार को करीब 12 बजे से पूलरल पार्टी के नेता विकास केसरी के नेतृत्व में रास्ते पर सौरव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही धरना स्थल पर पकड़ीदयाल पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का अथक प्रयास करते दिखी। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण स्कॉर्पियो मालिक पर कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग पर डटे रहे। संध्या 5 बजे के करीब थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरफराज अहमद के द्वारा उचित कार्रवाई करने एवं मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर जाम खुला। सड़क जाम रहने के कारण मैट्रिक के परीक्षा देकर लौट रही बच्चियों एवं अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ा ।