Home क्राइम मोतिहारी में चल रहे गन फैक्ट्री का उद्भेदन, बड़ी मात्रा में हथियार,...

मोतिहारी में चल रहे गन फैक्ट्री का उद्भेदन, बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस बरामद, चार धराये

– मुर्गा फार्म के आड़ में चल रहा था गन फैक्ट्री
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिला पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पलनवा थाना अन्तर्गत एक गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। बताते चले की मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त स्थान पर कोई गन फैक्टरी चल रही है. इस बाबत मोतिहारी एसपी द्वारा डीएसपी रक्सौल के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया, उक्त टीम में रामगढ़वा, भेलाही, रक्सौल थाने को शामिल किया गया। और पुरी टीम ने लागातार 12 घंटे तक ऑपरेशन किया और जो गन फैक्ट्री ह,ै उसको खोज निकाला और वहीं से हथियार बनाने की कई सारी मशीनें है उन मशीनों के साथ साथ भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार भारी संख्या में कारतूस और कई सारे पिस्टल और कारबाइन भी बरामद किये गये हैं। छापामारी के कम में इस गन फैक्ट्री का संचालन और मास्टर माइंड है पंकज सिंह और राजेश्वर सिंह है, उन्हे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई। इस पुछताछ के कम में आय तत्त्वों के आधार पर दो और विशेष टीम गठन कर उन्हें छपरा और मुंगेर भेजा गया तथा वहां से गन फैक्ट्री का संचालन में शामिल दो और मास्टर माइड अमिताभ शर्मा और नौयर आलम को छपरा और मुंगेर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अमिताभ शर्मा के निशानदेही पर एक कारबाइन, पिस्टल, कारतूस भी बरामद किया गया अब तक के जॉच पड़ताल में और पुछताछ के कम में यह बात प्रकाश में आई है कि पंकज सिंह राजेश्वर सिंह घर में मुर्गी फार्म के आड़ में ये पुरा गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था जब कि छपरा से गिरफ्तार अमिताभ शर्मा और मुंगेर से गिरफ्तार मोहम्द नौयर आलम मास्टर ट्रेनर और मुख्य टेक्निसियन के रुप में काम करते थे और आवश्यकतानुसार दक्ष मेन पावर की सप्लायर भी करते थे।
इस प्रकार पूरे मामले में मोतिहारी पुलिस बड़े नेटवर्क हथियार बनाने और उसके सप्लाई करने का ध्वस्त किया गया है। फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकज स्थापित करते हुए अग्रतर अनुसंधान जारी हैं। उक्त आशय की जानकारी मोतिहारी एसपी द्वारा विडियो एवं प्रेस विज्ञप्ति जरी कर दी गयी, वहीँ पकडे गए अपराधियों में पंकज सिंह, पे०- राजेश्वर सिंह, सा०-सिरसिया, थाना-पलनवा, जिला-पूर्वी चंपारण,अमिताभ कुमार शर्मा, पे०-स्व० बैद्यनाथ शर्मा, सा विशुनपुरा, थाना-पारसा, जिला-सारण (छपरा), मोहम्द नैयर आलम, पे०-मोहम्द तीहिद उदिन, सा०-हजस्त गंज खनकाह रीड, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर, राजेश्वर सिंह, पे० स्व० विश्वनाथ सिंह, सा०-सिरसिया, थाना-पलनवा, जिला-पूर्वी चंपारण शामिल है.
पुलिस छापेमारी के दौरान उक्त फैक्ट्री से बड़ी संख्या में हथियार बनाने वाले मशीनरी, अर्ध निर्मित हथियार,गोली, बारूद एवं अन्य बरामद की गई है, जिनमे देसी मेड कारबाईन 1 पीस, देसी पिस्टल 3 पीस,9 एम०एम० का कारतूस 43 पीस,3.5 बोर का कारतूस 31 पीस,7.62 बोर का कारतूस 9 पीस,315 बोर का खोखा 2 पीस,देशी सिक्सर 1 पीस,अर्द्ध निर्मित पिस्टल का बॉडी 6 पीस,अर्द्ध निर्मित स्लाईडिंग 10 पीस,मैग्जीन अर्द्ध निर्मित 20 पीस,. स्लाईडिंग-9 पीस,स्त्रीग 6 पीस,नेम पचिग 105 पीस,विभिन्न प्रकार का मोहर 6 पीस,अर्द्ध निर्मित-3 पीस,. ड्रील मशीन-1 पीस,वेल्डींग मशीन 1 पीस,तलवार- 1 पीस, ड्रील मशीन- 2 पीस,लेप पुली 1 पीस,शामघाट- 1 पीस,अर्द्ध निर्मित फरमा 7 पीस बरामद की गयी है.
छापेमारी दल में धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी , रक्सौल, सीता केवट, थानाध्यक्ष पलनवा,शाहरुख, थानाध्यक्ष भेलाही,अमरजीत कुमार, थानाध्यक्ष रामगढवा, सुनील कुमार, थानाध्यक्ष परसा (छपरा जिला),डी०आई०यू०, मुंगेर जिला,डी०आई०यू०, मोतिहारी जिला शामिल रहे.

Previous articleनगर निकाय की सभी योजनाओं को समय से कराएं पूर्ण, बैठक में बोले मंत्री जीवेश कुमार
Next articleमोतिहारी में 10 हजार का इनामी कुख्यात शराब माफिया चन्दन गुप्ता गिरफ्तार, लंबी है अपराधों की फेहरिश्त