मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मलमास के दो सावन को पूर्णतः अध्यात्मिक भव्यता प्रदान करते हुए श्रावणी मेला 2023 के आयोजन की तैयारी को लेकर अरेराज अनमंडलीय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय सम्बोधन में एसडीओ संजीव कुमार ने सोमेश्वर नाथ मंदिर के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना को प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को जानकारी दी। मन्दिर को भव्य आकर देने की योजनाओं से भी अवगत कराया। मेले को आध्यात्मिक बनाने की दिशा में एक-एक कर लोगों ने अपने विचार भी साझा किये। महामण्डलेश्वर सह सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रवि शंकर गिरि जी महाराज ने कहा कि पूर्व के वर्षों की तरह इस साल भी श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं दो माह के इस श्रावणी मेले में आप सभी द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उसका भी हर हाल में कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। सीओ अरेराज, थानाध्यक्ष व नपं के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास कर मेले से अतिक्रमण खाली कराने के लिए अभियान चलाने पर सहमति व्यक्त की गई। मुख्य पार्षद रंटू पांडेय ने मन्दिर प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन से पंडा पुजारी व दुकानदारों की सहमति से ही उनके आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में सराहनीय पहल करने का आग्रह किया।
वार्ड चार के पार्षद प्रतिनिधि रविरंजन कुमार पांडेय ने श्रावणी मेले की अवधि में सड़कों पर तीन बार झाड़ू लगाने व मन्दिर मार्ग व मेला क्षेत्र में पोल पर लगे लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने का सुझाव दिया। अनुपयोगी बने आश्रय स्थल को कारगर बनाने की ओर ध्यान आकर्षित किये जाने पर नगर अध्यक्ष ने तत्क्षण उस पर पहल करने की घोषणा की। निजी वाहनों से अलग अलग तीन स्थलों पर अवैध वसूली, जाम की समस्या,नो इंट्री का अनुपालन नहीं होना,मुख्य चौक के चबूतरे पर अनाधिकृत तौर पर सजने वाली फल दुकानों को हटाने का भी मुद्दा छाया रहा।
मन्दिर के प्रवेश द्वार पर कोई भी दुकान नही लगाने साथ ही निर्माण कार्य नही करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी जगनाथ राय, बीडीओ अमित कुमार पाण्डेय, सीओ पवन कुमार झा,सुरेश पासवान,थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, अमित सिंह थे।