मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कला, संस्कृति और युवा विभाग बिहार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वसंत पंचमी महोत्सव- 2025 में सरकारी स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेपुर के छात्र – छात्राओं ने कई पुरस्कार जीते। समारोह का आयोजन महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में हुआ जिसमें रंगोली, भाषण, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, वाद- विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।स्कूल के तरफ से विज्ञान मॉडल में कचरे से बिजली पैदा करने को द्वितीय स्थान , रंगोली में भी द्वितीय स्थान , भाषण में तृतीय स्थान और नृत्य में सांत्वना पुरस्कार मिला। बताते चले कि संस्कार राज और टीम द्वारा विज्ञान मॉडल राष्ट्रीय स्तर तक जा चुका है और विज्ञान दिवस 28 फरवरी को को राज्य स्तर पर पटना भी जाने हेतु चयनित है। आग से बचने और विद्युत के विभिन्न श्रोत पर विज्ञान मॉडल बनाया था जिसमें अमृत राज, अभिनव कुमार, प्रिंस कुमार , सत्यम कुमार , अंकिता कुमारी, अंकुर कुमार शामिल रहे। एक मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में मुन्ना कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मौका दिया जाए तो प्रतिभा का जलवा दिखा देंगे। आज इस स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। वहीं विज्ञान मॉडल को देखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री नित्यम कुमार गौरव , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री पीताम्बर प्रसाद ने भूरी भूरी प्रशंसा किए। स्कूल के प्रधानाध्यापक जटाशंकर प्रसाद अपने स्कूल के बच्चों के आवश्यक सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहते है और उनके सहयोग से ही बच्चे आगे बढ़ रहे है। पुरस्कार मिलने पर स्कूल के शिक्षकगण, छात्रगण और अभिभावक काफी खुश हुए।