Home न्यूज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ख्वाब फाउंडेशन के गर्ल्स विंग को मिला बिहार...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ख्वाब फाउंडेशन के गर्ल्स विंग को मिला बिहार वुमेन आइकॉन अवार्ड

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टीच बाई मीडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार के अलग- अलग जिलों से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने और प्रेरणा जागृत करने वाली 51 महिला शक्ति को ष्बिहार वूमेन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। सामाजिक क्षेत्र में 12 वर्षों से लगातार कार्य कर रही ख्वाब फाउंडेशन के गर्ल्स विंग के जिला सचिव श्वेता कुमारी ,प्रदेश सचिव जयंती सिन्हा और दो बच्चों की मां होने के बाद सब-इंस्पेक्टर बनी रूबी कुशवाहा को किसान चाची से मशहूर पद्म श्री से सम्मानित राजकुमारी देवी के हाथों से ष्बिहार वूमेन आइकॉन अवार्डष् से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि ख्वाब फाउंडेशन की गर्ल्स विंग प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं और लड़कियों को अपने अधिकार के प्रति जागृत करती रही है।

लड़कियों को मजबूत कर इन्हे सशक्त बनाने का कार्य करते रही और ये गर्ल्स विंग की पदाधकारी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाती रही है। टीच बाई मीडिया के संस्थापक रंजीत रजक ने बिहार के ऐसे 51 महिलाओं को चयनित कर सम्मानित कर अनोखा कार्य किया है। मोतिहारी से श्वेता कुमारी ,पटना से जयंती सिन्हा,समस्तीपुर से रूबी कुशवाहा,छपरा से अनीशा कुमारी का चयन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड के अभिनेता हीरो राजन कुमार ,ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन ,यूथ आइकॉन मुन्ना कुमार उपस्थित रहे।

सम्मान मिलने से ख्वाब फाउंडेशन परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर और शहर के गणमान्य लोग बधाई दे रहे। प्रदेश अध्यक्ष अमित कुशवाहा, जिला अध्यक्ष टी वाई साहब, अंजना जैसवाला,सोशल मीडिया प्रभारी,कादिर जिल्लानी, नितेश कुमार आनंद, सुषमा,मनीषा जैसवाल,धर्मेंद्र सहनी आदि ने बधाई दी।

Previous articleआधुनिक जीवन शैली के कारण जन्म ले रहीं कई बीमारियां, वैकल्पिक चिकित्सा से मिल सकता निदान, सेमिनार में बोले चिकित्सक
Next articleउत्तराखंड में प्रेमी के मोहब्बत में बहन ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा