मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
17-पिपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पी शिवाकुमार नायडू द्वारा पिपरा विधानसभा के कमिश्निंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वीवीपैट में लोड किया जा रहे सिंबल की प्रक्रिया को देखा गया। मॉक पोल के उपरांत वीवीपैट बॉक्स में गिर रही पर्चियां को दबाए गए बटन से मिलान किया गया।
प्रेक्षक महोदय द्वारा कमिश्निंग में कार्य कर रहे कर्मियों एवं पदाधिकारियों से पूरी प्रक्रिया की गहन पूछताछ की गई।
सिंबल लोडिंग के उपरांत प्राप्त पर्चियां को बैलेट पेपर से मिलान किया गया। इसके उपरांत स्ट्रांग रूम एवं कैंपस का निरीक्षण भी किया गया। सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई।
यहां से निकलने के बाद प्रेक्षक महोदय पिपरा विधानसभा के पांच मतदान केंद्र यथा 119-प्राथमिक विद्यालय सेमरा मदरसा, 124- उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरपुरिया पूर्वी भाग, 125- उत्क्रमित मध्य विद्यालय भारतीय पश्चिमी भाग, 122- प्राथमिक विद्यालय नरहर पड़ी, 123- प्राथमिक विद्यालय नरहर पड़ी पश्चिम भाग का भ्रमण किया गया। इन सभी मतदान केन्द्रों के आसपास के तकरीबन 40-50 मतदाताओं से बातचीत की गई। उन्हें मतदान केंद्र तक जाने में एवं मतदान करने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है, के विषय में बातचीत की गई।
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाताओं को इस वर्ष दी जा रही नई सुविधाओं जैसे बूथ पर फोन पाउच इत्यादि से अवगत कराया। बूथ स्तरीय पदाधिकारी द्वारा वितरण किये जा रहे मतदाता पर्ची के बारे में नागरिकों से बातचीत की गई। नागरिकों द्वारा बताया गया कि उन्हें मतदाता पर्ची प्राप्त हो गई है तथा उसमें बड़े अक्षरों में बूथ का विवरण अंकित है जिससे उन्हें बूथ ढूंढने में काफी सहूलियत होगी।
प्रेक्षक महोदय द्वारा मतदाताओं को फ्री एंड फेयर पोल को लेकर अस्वस्थ किया गया। उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की एवं सभी को निर्भीक एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी के प्रलोभन में नहीं आएं और अपनी स्वेक्षा से अपना मत को डालें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया सह पिपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थीं।












































