Home न्यूज स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने किया 10 मिनट सेनानी एवं शहीदों...

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने किया 10 मिनट सेनानी एवं शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन की केंद्रीय कमेटी द्वारा घोषित प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सुबह 10ः 00 बजे 10 मिनट सेनानी एवं शहीदों के नाम कार्यक्रम अंतर्गत नगर के बजाज पट्टी मोहल्ले में पूर्वी चंपारण जिला कमिटी द्वारा श्रद्धा पूर्वक स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद सिन्हा को याद कर उनके त्याग बलिदान और संघर्ष पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम की पूर्व अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता ने कहा कि सेनानी एवं शहीदों के त्याग बलिदान से ही हमें आजादी मिली है इसलिए हमें उनको याद कर सम्मान तो देना ही है साथ-साथ उनके परिकल्पना का राष्ट्र बनाना है।संयोजक अशोक वर्मा ने कहा कि संस्था की केंद्रीय कमेटी द्वारा घोषित यह कार्यक्रम अपने आप में काफी प्रभावशाली एवं अजूबा है क्योंकि वर्तमान मूल्यो के ह्रास होने के दौर में जहां अपने पूर्वजों को लोग भूलते जा रहे हैं ऐसी स्थिति में इस कार्यक्रम के बहाने हम स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे हैं और उनके द्वारा आजादी की लड़ाई में योगदान की चर्चा भी कर रहे हैं।सेनानियो का कर्ज उतारने का यह कार्यक्रम हमे इसका अवसर दे रहा है,इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बधाई के पात्र है। आज देश आजाद है और आजाद मुल्क में हम सांस ले रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है ,हमें कभी भी सेनानियों को भूलना नहीं है।

श्री वर्मा ने यह भी कहा कि रामदयाल प्रसाद सिन्हा महान स्वतंत्रता सेनानी थे ।शिक्षक की नौकरी उन्होंने छोड़कर आजादी की लड़ाई में योगदान दिया। देश जब आजाद हुआ उसके बाद भी इन्होंने नए भारत के निर्माण में अपना पूरा योगदान दिया ।आज हम उनको याद कर तथा सम्मान देकर कर्ज मुक्त हो सकते है। पूर्व प्राचार्य एवं महान सेनानी भोलाराम तूफानी की पुत्री शशिकला ने कहा कि रामदयाल बाबू जिले के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों में एक रहे हैं ।उनके त्याग बलिदान और संघर्ष की गाथा नई पीढ़ी को मिले, यह हमारा प्रयास रहेगा और इस कार्यक्रम के बहाने हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। उक्त अवसर पर पहुंचे सेनानी जनक प्रसाद के पौत्र अनूप कुमार एवं रामदयाल बाबू के पौत्र इंजीनियर रत्नेश कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम अपने सेनानियों के स्वप्न को पूरा करेंगे और स्वयं भी चरित्रवान बनेंगे और दूसरों को भी राष्ट्र की प्रति जागरूक करेंगे, उन्हें भी चरित्रवान बनायेंगे। उक्त अवसर पर सेनानी बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता की पौत्री ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि हमे गर्व है कि हम एक सेनानी की पौत्री हैं।उपस्थित सभी उतराधिकारी एवं अतिथियो ने स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हे नमन किया।

Previous articleमोतिहारी डीडीसी ने महादलित टोले में आवास सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव