मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी नगर निगम के वार्ड संख्या-8 बरकुरवा कमेटी चौक पर असहाय व गरीब मरीजों की निशुल्क जांच के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मेयर प्रीति कुमारी व वार्ड पार्षद संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सैकड़ों मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर का आयोजन मां शारदे सेवा सदन व जीवनदीप हेल्थ केयर के सौजन्य से किया गया था। शिविर में डा.उमाकांत प्रसाद, डा.राजीव रंजन चौरसिया, डा.अभिषेक कुमार, डा.धर्मेन्द्र कुमार ने गरीब मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया।
साथ ही दवा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ने कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन उन्होंने अपने वार्ड के गरीब व असहाय मरीजों के कराया था, इस तरह का सेवा शिविर का आयोजन आगे भी होता रहेगा। मौके पर रामएकबाल राय, लालबाबू यादव, राजू जायसवाल, अनिल पासवान, शंभू राय, राम निवास कुमार व श्यामल कुमार राय मौजूद थे।