मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
न्यायालय परिसर से गुरूवार को चार बंदियों ने पेशी के बाद हवलदार राजेश पासवान पर जानलेवा हमला कर भागने की कोशिश की थी. तीन बंदियों को तो कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि एनडीपीएस एक्ट के आरोपी नेपाल के अम्बर बहादुर भागने में सफल रहा. हवलदार राजेश के आवेदन पर फरार बंदी अम्बर के साथ-साथ भागने की कोशिश करने वाले नेपाल के प्रह्लाद बहादुर ठाकुर, रामगढवा रघुनाथपुर के असलम आलम व मुमताज आलम को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि गुरूवार को चारों बंदियों की एनडीपीएस 2 कोर्ट में पेशी थी. जेल से चारों को पेशी के लिए लाया गया.
उन्हें कोर्ट में उपस्थापना के लिए एक साथ लेकर गया. पेशी के बाद चारों बंदी पेशाब लगने की बात कही. उन्हे कोर्ट के उपरी तल्ले के शौचालय में पेशाब कराने ले गया, जहां चारों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया. पॉकेट से हथकड़ी का चाबी निकालने लगे. विरोध करने पर हथकड़ी के रस्सी से गला दबा दिया, उसके बाद अम्बर ने पॉकेट से चाबी निकाल हथकड़ी खोल दिया. फिर चारों भागने लगे. शोर मचाने पर सुरक्षा कर्मियों ने पहुंच कर तीन बंदियों को पकड़ लिया, जबकि अम्बर भाग निकला. नगर के अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार बंदी अम्बर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.