Home न्यूज अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी विद्यालय खेल प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों ने जीता कांस्य...

अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी विद्यालय खेल प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा जगदालपुर, छत्तीसगढ़ में 14 से 17 जनवरी तक आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सोमवार को बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए तलवारबाजी के ईपी टीम स्पर्धा में पूर्वी चम्पारण के चार खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किया है। ईपी टीम स्पर्धा में सभी चार खिलाड़ी राजेश कुमार, अंकित कुमार, आदर्श पंकज और अभिषेक कुमार पूर्वी चम्पारण से हैं।
खिलाड़ी राजेश कुमार, अंकित कुमार, आदर्श पंकज शहर के आर्य विद्यापीठ से है जबकि एक खिलाड़ी अभिषेक कुमार संत जेवियर्स स्कूल से है। सभी खिलाड़ी खेल भवन मोतिहारी में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र पर तलवारबाजी प्रशिक्षक राकेश कुमार एवं राजन कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।

’खेल परिणाम’
तलवारबाजी के ईपी टीम स्पर्धा में बिहार टीम ने सीबीएसई को 15-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, क्वार्टर फाइनल में बिहार ने जम्मू कश्मीर को 15-14 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई, सेमी फाइनल में तेलांगना से 15-13 हारकर बिहार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार, बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव कुशल प्रसाद, संयुक्त सचिव अप्पू कुमार, जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष साजिद रज़ा, उपाध्यक्ष जीवेश सिंह, सचिव अशफाक अहमद, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, सदस्य परशुराम सिंह, सज्जन यादव, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, सुधीर कुमार गुप्ता, राहुल रंजन, मनोज कुमार प्रसाद आदि ने राष्ट्रीय सफलता के लिए बधाई दी है।

Previous articleरोइंग क्लब में 21 जनवरी से वाटर स्पोर्टर्स का शुभारंभ, इस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
Next articleप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का 55 वां पुण्य स्मृति दिवस