Home न्यूज केसरिया में आर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई चार नाबालिग लड़कियां, संचालकों पर...

केसरिया में आर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई चार नाबालिग लड़कियां, संचालकों पर केस दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया में मुक्ति मिशन फेडरेशन, नई दिल्ली द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा के शोषण से मुक्त कराने के लिए सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत मुक्ति मिशन फेडरेशन की टीम दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष विकास आनंद ने किया। उनके साथ एसआई चन्द्रमा मांझी एवं पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान आर्केस्ट्रा में नाबालिग लड़कियों से जबरन नचाने और अश्लील व्यवहार के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस क्रम में बीजधरी थाना कांड संख्या 146/25 के अभियुक्त शिवचंद्र यादव, निवासी कमालपुर, थाना बरूराज, जिला मुजफ्फरपुर को आर्केस्ट्रा में लड़की के साथ अश्लील व्यवहार करने, वीडियो बनाने एवं भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं पूजा खातुन उर्फ पूजा देवी, विष्टी हजरा, छोटी उर्फ शेया, तीनों को पूजा राज म्यूजिकल ग्रुप,सोनदरापुर बढ़इटोला से बरामद किया गया।

वहीं साक्षी कुमारी को मुस्कान राज म्यूज़िकल ग्रुप बीजधरी से बरामद कर नाबालिग होने के कारण चारों को न्यायालय में बयान दर्ज कराने हेतु प्रस्तुत किया गया। इस मामले में संचालक पप्पू पटेल व प्रिंस सिंह को भी अभियुक्त बताया गया है। मुक्ति मिशन फेडरेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नाबालिग लड़कियों के शोषण को रोकने और उन्हें सुरक्षित भविष्य दिलाने की दिशा में चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि इस तरह के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में आर्केस्ट्रा के नाम पर हो रहे अवैध कार्यों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Previous articleमोतिहारी के चकिया में सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
Next articleमोतिहारी में प्रेम-प्रसंग व भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, सात नामजद