Home न्यूज कार सवार चार शराब तस्कर गिरफ्तार, शराब की बोतलें बरामद

कार सवार चार शराब तस्कर गिरफ्तार, शराब की बोतलें बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी के रास्ते शराब की खेप लेकर जा रहे चार तस्कर पकड़े गये. चारों तस्कर कार पर सवार थे. उनके पास से ब्रांडेड कंपनी की 18 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. गिरफ्तार चारों तस्कर विभिन्न जिले व राज्यों के है. छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में पटना के दानापुर सगुना मोड़ का नीतेश कुमार तिवारी, रोहतास डेहरी ऑनसन का विवेकानंद तिवारी, उत्तर प्रदेश के बलिया लक्ष्मण छपरा का शंकर दयाल सिंह व छपरा अवताननगर के सखनौली का धर्मेंद्र कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कार नम्बर बीआर01एफआर-7921 से तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे है. सूचना मिलते ही सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोक तलाशी ली गयी, जिसमें से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चारों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. संबंधित जिले व राज्य के थानों से उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इधर दुसरी तरफ छतौनी मठिया जिरात से 226 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद हुआ है. तस्कर भागने में सफल रहा. उसे चिन्हिंत कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Previous articleचोरों ने काटे इंजीनियरिंग कॉलज रोड में 38 पोल से लगभग 1.70 लाख के विद्युत तार , प्राथमिकी
Next articleमोतिहारी में आकर्षक शोभा यात्रा के बीच हुआ एक दिवसीय श्री चित्रगुप्त कथा का भव्य आयोजन