Home न्यूज नदी किनारे चल रही चार शराब भठ्ठियां ध्वस्त, 26 हजार लीटर देसी...

नदी किनारे चल रही चार शराब भठ्ठियां ध्वस्त, 26 हजार लीटर देसी शराब नष्ट

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसुआहां गांव में सिकरहना नदी किनारे अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर चार शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान करीब एक हजार लीटर तैयार देसी शराब तथा 25 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि बरामद अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया है। शराब तस्करों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब को नदी किनारे और नाव पर छुपाकर रखा गया था।
छापेमारी अभियान में एएलटीएफ वन, एएलटीएफ टू, एएलटीएफ सेंट्रल, डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Previous articleजज ने कराया अधिवक्ता पर केस, कोर्ट इजलास से महत्वपूर्ण कागजात चोरी, वकील का वीडियो सीसीटीवी में कैद
Next articleसंवेदक हत्याकांड में चकिया पुलिस ने राजद नेता देवा गुप्ता को भेजा नोटिस