Home न्यूज रक्सौल में लूट के चार घंटे बाद ही पुलिस ने किया मामले...

रक्सौल में लूट के चार घंटे बाद ही पुलिस ने किया मामले का खुलासा, 70 लाख भारतीय व 14 लाख नेपाली करेंसी के साथ दो धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रेल पुलिस ने रक्सौल में घटी घटना के चार घंटे में ही मामले का खुलासा हो गया और सत्तर लाख भारतीय नोट व 14 लाख नेपाली करेंसी बरामद की गई है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष ने घटना के बाद रेल डीएसपी बेतिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया छा. चार घंटे में ही मामले का खुलासा हो गया. बताया जा रहा है कि रुपया हुंडी कारोबारी का है।

मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष द्वारा रक्सौल में लूट की घटना में गठित एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया.उसकी निशानदेही पर 70 लाख 83500 भारतीय एवं 1436750 रूपया नेपाली मुद्रा बरामद किया गया है. दरअसल 8 फरवरी को रक्सौल के स्टेशन रोड में सिंचाई विभाग कार्यालय के समीप एक व्यक्ति को गोली मारकर 1500000 रुपए लूट लिए गए थे. सूचना के बाद रेल पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया कि घायल युवक धीरज कुमार ढाका का रहने वाला है. पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. घटना के दिन एक अन्य साथी के साथ बस से रक्सौल पहुंचे थे. रक्सौल में दो अन्य लोगों से पैसे लिए. यह दोनों भारतीय मुद्रा को नेपाली में बदलने का कार्य करते हैं.साथ ही बड़ी पार्टियों के लिए कुरियर का कार्य करते हैं. रुपया से भरे बैग लेकर यह दोनों स्टेशन की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर हमला किया और पैसे लूट लिए. घटना के तुरंत बाद हुई छापेमारी में 2 संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही भारी मात्रा में रू बरामद किया गया. घटना के 4 घंटे के अंदर ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया. सफळ उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार दिया जायेगा.

Previous articleकिशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म मामले में नामजद अभियुक्त को दस साल का सश्रम कारावास
Next articleमोतिहारी में सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत, सड़क जाम व आगजनी