मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी के मझौलिया पूर्वी मंडल अध्यक्ष का बोर्ड लगी स्कॉर्पियो को जब्त किया है। जिसमें से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने जब स्कॉर्पियों की तलाशी ली तो उसमें रखे 4 बोरे को बाहर निकाला गया। जब बोरे को खोला गया तो उसमें शराब की बड़ी खेप को देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। बंद बोरे में से 686 नेपाली शराब की बोतलें बरामद की गयी। पुलिस ने स्कॉर्पियों और बरामद नेपाली शराब को जब्त कर थाने ले गयी है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता चला जिससे संपर्क साधने में पुलिस लगी है। गाड़ी पर भाजपा के मझौलिया पूर्वी मंडल अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है। बीजेपी नेता की गाड़ी से शराब की बड़ी खेप मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।