Home न्यूज मोतिहारी में शराब के नशे में मारपीट करते चार धराये, गये जेल

मोतिहारी में शराब के नशे में मारपीट करते चार धराये, गये जेल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव में शराब के नशे में आपस में मारपीट करते चार लोग पकड़े गये. पुलिस ने पकड़े गये लोगों का मेडिकल चेकअप कराया, जहां डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की. गिरफ्तार शराबियों में पारस कुमार, रंजन कुमार, अमन कुमार व सोनालाल महतो शामिल है.

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दारोगा सुधीर कुमार पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि मलकौनिया में दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने मलकौनिया पहुंच मारपीट कर रहे चार लोगों को पकड़ लिया. उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. मेडिकल चेकअप में शराब पीने की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Previous articleमोतिहारी में हथियार के बल पर दिन-दहाड़े फाइनेंस कर्मी से 1.35 लाख की लूट
Next articleशराब के ड्रम में डूब बच्चे की मौत में यू-टर्न, परिजनों ने नदी में डूबकर मौत का मामला दर्ज कराया