Home न्यूज मोतीझील में शीघ्र बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, आमजन ले सकेंगे बोटिंग का आनंद,...

मोतीझील में शीघ्र बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, आमजन ले सकेंगे बोटिंग का आनंद, डीएम ने बैठक कर दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा विभाग ) राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन द्वारा संचालित योजना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण, जिलान्तर्गत गंगा की सहायक नदियों में प्रदूषण की रोकथाम, संरक्षण एवं पुनर्जन्म हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

समीक्षा के क्रम में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई :-
नदी के सतह की सफाई/ पौधारोपण/नदी फ्रंट का विकास/ एसटीपी की अद्यतन स्थिति/ मोती झील की सफाई/ डंपिंग यार्ड निर्माण/गंडक नदी के कटावरोधी कार्य/ जलकुंभी से जैविक खाद बनाने का कार्य / क्लाइमेट रेजिलियंट एग्रीकल्चर कार्य का अनुश्रवण/ सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम /हेरिटेज ट्री ऐप में प्रविष्टि का कार्य/ जल जीवन हरियाली मिशन के तहत किए गए कार्यों का अनुश्रवण/ बाढ़ नियंत्रण से संबंधित योजनाओं का अनुश्रवण/ भीमलपुर जंगल से गुजरती बूढ़ी गंडक के कटाव कार्य का अनुश्रवण/ एक्यूआई के इंप्रूवमेंट/ सरोत्तर झील की सफाई/ त्रिवेणी नहर की सफाई आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मोतीझील को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए डिसिल्टिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, साथ ही जलकुंभी की साफ सफाई करते हुए जैविक खाद निर्माण कार्य को गंभीरता पूर्वक प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे. मोतीझील में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट /बोटिग व लाइटिंग/ शौचालय कंपलेक्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सरोत्तर झील का पौराणिक महत्व है, प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा अतिआवश्यक है, झील की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए…

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, मेयर प्रीति कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, बाढ़ नियंत्रण, बुडको, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, आदि उपस्थित थे.

Previous articleराजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो० हसन ईमाम उर्फ चांद विद्रोही ने बजट को बताया निराशाजनक, कही यह बात
Next articleसमारोहपूर्वक मना तेतरिया प्रखंड किसान संघ का तेरहवां स्थापना दिवस, बजट को लेकर कही यह बात