Home क्राइम मोतिहारी में बड़ी वारदात से पहले पाँच अपराधी दबोचे गए, पिस्टल व...

मोतिहारी में बड़ी वारदात से पहले पाँच अपराधी दबोचे गए, पिस्टल व कारतूस समेत तीन चोरी की बाइक बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाँच अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी मोतिहारी-पकड़ीदयाल रोड स्थित नंदपुर हराज मोड़ के पास एक टीन-चदरा वाले मकान में बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहे थे।
गुप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) जितेश पाण्डेय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, तीन चोरी की मोटरसाइकिल व छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम इस प्रकार से है मनीष कुमार, पिता- राजेश्वर राम, साकिन रमपुरवा, थाना पकड़ीदयाल,अभय कुमार, पिता – मोख्तार प्रसाद यादव, साकिन सरौगढ़, थाना चिरैया,विकेश कुमार, पिता-लालबच्चन राय, साकिन दोस्तया, थाना लखौरा,कृष्णा कुमार, पिता – स्व. दहाउर सहनी, साकिन मधुबनीघाट, सुनिल कुमार उर्फ सचिन कुमार, पिता- वकील सहनी, साकिन मधुबनीघाट मठिया, थाना मुफ्फसिल है. वहीँ इनका अपराधिक इतिहास का खुलासा करते हुए डीएसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी सुनील कुमार उर्फ सचिन कुमार कई गंभीर मामलों में पहले से वांछित है। उस पर लूट, छिनतई, डकैती और आर्म्स एक्ट से संबंधित पाँच कांड दर्ज हैं. जिनमे पकड़ीदयाल थाना कांड सं. 298/25 (आर्म्स एक्ट),पकड़ीदयाल थाना कांड सं. 451/25 (लूट),पकड़ीदयाल थाना कांड सं. 473/25 (छिनतई), मुफ्फसिल थाना कांड सं. 641/25 (छिनतई),
मुफ्फसिल थाना कांड सं. 668/25 (डकैती) में शामिल रहा है.
वहीँ पुलिस की छापामारी दल शामिल अधिकारी डीएसपी सदर-2 जितेश पाण्डेय, थानाध्यक्ष अंवेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार,पु.अ.नि. मो. शाहरुख, शिवनाथ मॉझी, रोहन कुमार, बलबीर कुमार साथ ही सशस्त्र बल एवं चौकीदार दल भी अभियान में शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई और कई पुराने मामलों के उद्भेदन में सफलता मिली है। पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक नेटवर्क के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

Previous articleमोतिहारी के इस गांव से देसी पिस्तौल के साथ बदमाश धराया, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
Next articleविस चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बार्डर कॉर्डिनेशन कमेटी की उच्चस्तरीय बैठक, इन मुद्दों पर हुई सहमति