बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बगहा में वीटीआर के बगहा वन क्षेत्र अंतर्गत पिपरासी गांव के समीप नदी किनारे मछुआरों ने करीब 30 किलो वजन का विशालकाय काला कछुआ पकड़ा है। मछुआरे इस विशालकाय कछुआ को पकड़कर ले जाने की फिराक मे थे। इतनी देर मे वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपरासी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पिपरासी थाना पुलिस मौक़े पर पहुंचकर कछुआ को थाने ले आई और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के बगहा वन क्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार वनकर्मियों की टीम के साथ पिपरासी पहुंचकर कछुआ को जब्त कर वन क्षेत्र कार्यालय लाया है। वन क्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पिपरासी थाना पुलिस द्वारा विशालकाय काला कछुआ मिलने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर वनकर्मियों की टीम के साथ पहुंचकर कछुआ को वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के कछुआ का वजन करीब 30 किलो है और यह काले रंग का है। जिसको सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया गया है।
बता दें कि कछुआ की तस्करी को लेकर वन विभाग की ओर से फ़ौरन कार्रवाई की गई। क्योंकि कुछ कछुओं की तस्करी यूपी नेपाल सीमा पर स्थित गण्डक नदी व वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व जंगल के इलाकों से किये जाने की भी गुप्त सूचना है। लिहाज़ा बग़ैर देरी किये बिना लापरवाही के वन विभाग की ओर से तत्काल इस दुर्लभ व विशालकाय कछुआ को नदी में छोड़ दिया गया है।