Home न्यूज बिजली बिल वसुली करने गए विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट, जेई...

बिजली बिल वसुली करने गए विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट, जेई ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मोतिहारी। एसके पांडेय
पहाड़पुर में बिजली राजस्व संग्रह करने गए विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट कर जख्मी करने एवं जबरन राजस्व कार्य बाधित करने को लेकर नोनेया तिवारी टोला गांव निवासी शिवबालक महतो के विरुद्ध जेयी ज्योतिष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। जेइ श्री कुमार ने बताया कि विद्युत की बकाया राशि जमा करने के लिए कई बार अनुरोध करने पर भी उनके द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने पर उक्त व्यक्ति का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।जिसको लेकर विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट की गई।जिसमे एकडेरवा गांव निवासी विद्युत मानव बल विक्की दुबे जख्मी हो गए।साथ ही अन्य कर्मी भी चोटिल हो गए।बताया की कर्मियों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे तो शिवबालक महतो घर से फरार हो गया।जख्मी मानव बल श्री दुबे को पीएचसी पहाड़पुर लाकर इलाज कराया गया।थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पकड़ी गई बिजली चोरी

पहाड़पुर के कनीय अभियंता ज्योतिष कुमार ने एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र के नोनेया के कइ गांवो मे विधुत चोरी कर रहे लोगो के विरूद्ध एक अभियान चलाकर छापेमारी की गई।इस दौरान नोनेया तिवारी टोला निवासी छोटेलाल शर्मा द्वारा घरेलू बिजली कनेक्शन में चेंजर लगाकर चोरी छिपे फर्नीचर उद्योग चलाते पकड़ा है।जिनसे एक लाख ग्यारह हजार तीन सौ तैतीस रुपए का राजस्व क्षति पहुंचाया गया है।जिसको लेकर जेई श्री कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराइ है।थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी टीम मे जेइ श्री कुमार के अलावे विधुत विभाग के श्रीकांत दुबे,जीतेन्द्र कुमार,विक्की दुबे,आलोक कुमार झुनझुन कुमार आदि मौजूद थे।

 

Previous articleपहाड़पुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार, कई मामलो का निबटारा
Next articleब्रह्माकुमारीज हिंदी बाजार व बेलबनवा सेवा केंद्र में 87 वां त्रिमूर्ति शिवजयंती समारोह संपन्न