Home न्यूज पुत्र को बचाने गये पिता की चाकूमार हत्या, तीन अन्य घायल, दो...

पुत्र को बचाने गये पिता की चाकूमार हत्या, तीन अन्य घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लखौरा थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव में ब्यास राय (43) की चाकूमार हत्या कर दी गयी. हमलावरों ने मृतक के बड़े पुत्र राजकुमार राय को भी चाकूमार जख्मी कर दिया. साथ ही भिखारी राय व सिकिन्दर राय के साथ भी मारपीट की. घटना मंगलवार दोपहर की है. राजकुमार को इलाज के लिए लखौरा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट में ब्यास राय की मौत हुई है. पुलिस ने घटना के एक घंटे के अंदर आरोपी रामपुकार राय विजय राय को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि ब्यास का छोटा पुत्र छठू कुमार गवास से कागज लेने घर आ रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में कुछ लोगों ने घेर उसके साथ मारपीट की. चिंखने की आवाज सुन ब्यास ने घटना स्थल पर पहुंच कर पुत्र को बचाने की कोशिश की, तबतक हमलावरों ने उसपर चाकू से ताब़ड़तोड़ हमला कर दिया. पिता व छोटे भाई को बचाने गये राजकूमार को भी हमलावरों ने चाकू घोंप दी. ब्यास को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. राजकुमार के बांह में चाकू लगी है. उन तीनों को बचाने गये सिकिन्दर व भिखारी के साथ भी मारपीट की गयी. सदर अस्पताल में पिता के शव का पोस्टमार्टम कराने आये छठू कुमार ने बताया कि ग्रामीण विजय राय, सोनू कुमार, संजय राय, मनोज राय, रामपुकार राय सहित अन्य के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पिता की चाकू मार हत्या की है. घटना के पीछे मजदूरी के पैसे का विवाद बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों ने थाने में अभी आवेदन नहीं दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय राय व रामपुकार राय को गिरफ्तार कर लिया।

Previous articleब्रेकिंगः वाहन की ठोकर से युवक की मौत, एक घायल
Next articleपुलिस का बुलडोजर एक्शन, 100 अपराधियों के घर पर जेसीबी लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान