मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
🛑 भाषण चल रहा था, विधायक जी सो रहे थे – सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बने! पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें BJP के दो विधायक मंच पर ही खर्राटे भरते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, पिपराकोठी में किसान उन्नति मेला 2025 का आयोजन हुआ था, जिसमें पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और बिहार सरकार के श्रम मंत्री किसानों को संबोधित कर रहे थे।
लेकिन इसी बीच मंच पर बैठे विधायक प्रमोद कुमार (मोतिहारी) और गोविंदगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी चैन की नींद में सोते दिखे।
📌 क्या है पूरा मामला?
🔹 BJP के किसान उन्नति मेला 2025 में मंच पर वरिष्ठ नेता भाषण दे रहे थे, लेकिन दो विधायक गहरी नींद में चले गए।
🔹 किसी ने इस मजेदार नजारे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
🔹 कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने की भी चर्चा थी, लेकिन विधायकों को शायद इतनी चिंता नहीं थी!
🔥 सोशल मीडिया पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं
😂 “किसानों की उन्नति पर भाषण चल रहा था, नेताजी अपनी नींद की उन्नति कर रहे थे!”
😂 “ये हैं जनता के जागरूक प्रतिनिधि, जो जागते कम और सोते ज्यादा हैं!”
😂 “लगता है कि किसान मेला देखकर नेताओं को भी खेतों में सोने का मन कर गया!”
📢 राजनीतिक चर्चा और किरकिरी
👉 विपक्ष ने इस मुद्दे को लपक लिया और BJP पर तंज कसते हुए कहा कि जब नेता ही मंच पर सो रहे हैं, तो जनता इनसे क्या उम्मीद करे?
👉 हालांकि, BJP की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
👉 वायरल वीडियो पर लोग मीम्स बना रहे हैं, जिससे यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है।
📌 निष्कर्ष: जनता का सवाल – जब जागे तब सवेरा?
✔ BJP के किसान सम्मेलन में दो विधायकों की झपकी अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है।
✔ नेताओं की इस लापरवाही पर जनता सवाल उठा रही है – क्या यही जनता की सेवा का असली चेहरा है?
✔ अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो पर पार्टी क्या कार्रवाई करती है, या फिर इसे भी “गहरी सोच” का नाम देकर भूलने की कोशिश की जाएगी?