मोतिहारी। यूथ मुकाम नयूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी एवं बापूधाम स्टेशन पर पदस्थापित स्टेशन मास्टर मनोज कुमार सिंह साइबर ठगी के शिकार हो गए। साइबर बदमाशों ने उनके बैंक खाते से कुल 1 लाख 43 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पीड़ित मनोज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका खाता एसबीआई की एडीबी शाखा, मोतिहारी में है। गुरुवार को वे यूनो ऐप का पासवर्ड रीसेट कर रहे थे।
इसी दौरान उनके मोबाइल पर यूनो ऐप से संबंधित एक लिंक आया। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से पहले 50 हजार रुपये की निकासी हो गई। रुपये कटने का मैसेज मिलते ही उन्होंने तत्काल एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर एटीएम और यूपीआई ब्लॉक कराने का अनुरोध किया। हालांकि, एटीएम व यूपीआई पूरी तरह बंद होने से पहले ही साइबर ठगों ने दूसरी बार खाते से 93 हजार रुपये और निकाल लिए। इसके बाद वे तुरंत एडीबी शाखा पहुंचे और अपने खाते पर होल्ड लगवाया, जिससे आगे की निकासी रुक सकी। मामले को लेकर साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।





























































