मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के फेयर प्राइस डीलर्स ने एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय पर घंटों प्रदर्शन किया। साथ ही इस संबंध में एक ज्ञापन भी प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर को सौंपा।
आंदोलन के नेतृत्वकर्ताओं का कहना है कि उनकी मांगों में जनवितरण प्रणाली विक्रेता या विभाग द्वारा नियुक्त नोमिनी को मध्यप्रदेश व अन्य राज्य की भांति तीस हजार मानदेय निर्धारित किया जाय, डीलरों को 90 रुपये के स्थान पर प्रति क्विंटल 300 रूपये मार्जिन मनी निर्धारित किया जाय,डीलरों को पूर्व की भांति अनुकंपा पर नियुक्ति किया जाय,डीलरों को 55 वर्ष के अंदर शारीरिक रूप से लाचार होने पर उनके नोमीनी को अनुज्ञप्ति स्थानांतरण करने का प्रावधान किया जाय, डीलरों को दिसंबर 2022 में राज्य खाद्य निगम के कार्यालय में जमा की गई राशि का खाद्यान्न अविलंब उपलब्ध कराया जाय।
वर्ष 2020-2021 एवं 2022 दिसंबर तक का एकमुश्त पीएमजीकेएवाई का डीलर मार्जिन मनी देने के साथ राज्यस्तरीय जांच के नाम पर हो रहे अवैध वसूली पर रोक लगाया जाय।आंदोलनकारी डीलरो ने बताया कि बिना शिकायत मिले राज्यस्तरीय साप्ताहिक जांच के नाम पर डीलरो को परेशान किया जाता है,साथ ही इस नाम पर डीलरो से अवैध वसूली की जाती है।इनलोगो मे बताया कि जब तक उनकी मांगों को सरकार मान नहीं लेती है तबतक उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
हालांकि इस बाबत जब प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर राकेश रंजन कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राप्त हुआ है।जिस पर कारवाई के लिए शीघ्र विभाग को भेजा जाएगा।