मोतिहारी। अशोक वर्मा
मनीष कश्यप की रिहाई को लेकर जनता चौक पर युवकों ने सुगौली-रक्सौल मुख्य पथ सड़क जाम कर किया। जनता चौक पर काफी लोगों ने प्रदर्शन किया तथा टायर जलाकर विरोध प्रकट किया युवकों ने सड़क भी जाम की । युवकों ने सूबे की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम होने के चलते दोनांे तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिससे आवागमन बाधित हो गया।
सड़क जाम की सूचना थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र को मिली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही जाम करने वाले युवक भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी ली। सड़क जाम और आगजनी को लेकर पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है। बताया जाता है कि सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया है। वहीं कुछ लोगो ने मनीष कश्यप के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर भी प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर नारेबाजी की। लोग मनीष की रिहाई की मांग कर रहे थे।