निर्वाचन आयोग की विशेष प्रेक्षक मोतिहारी पहुंची, राजनीतिक दलों संग की पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक आराधना पटनायक, (भा.प्र.से.) मोतिहारी पहुंची। ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु दिनांक- 01.07.2025 से 30.09.2025 तक स्पेशल रोल ऑब्जर्वर के रूप में अराधना पटनायक (भा0प्र0से0) बिहार के भ्रमण पर रहेगी। इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुँच कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधिगण के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 संबंधी बैठक की गई तथा विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी किए गए कार्य,अद्यतन प्रगति दावा/आपत्ति, शिविर/कैंप संचालन समेत विभिन्न कार्यों की जानकरी प्राप्त की गई और। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधिगण से वार्ता की गई।
    जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचकों के दस्तावेजों की अपलोडिंग के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन से सभी को अवगत कराया गया। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा रिट पीटीसन (एस) (सिविल) सं0-(5) 640/2025 (एसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म बनाम भारत निर्वाचन आयोग) में दिनांक- 14.08.2025 को पारित अंतरिम न्यायादेश के आलोक में ऐसे निर्वाचक जिनका नाम वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाशन के पूर्व) की निर्वाचक सूची में शामिल है, परंतु दिनांक- 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल नहीं है, वैसे सभी निर्वाचकों की सूची, जिलान्तर्गत विधान सभा एवं मतदान केन्द्रवार, कारण सहित (मृत/स्थायी रूप से स्थानांतरित/अनुपस्थित/दोहरी प्रविष्टि) जिला के वेबसाइट पर प्रदर्षित किया गया है। निदेशानुसार उक्त सूची का प्रकाशन दिनांक- 18.08.2025 से सभी प्रखंड कार्यालयों, सभी पंचायत कार्यालयों, सभी नगर निकाय कार्यालयों एवं सभी मतदान केन्द्रों पर भी किया गया है। जहां इसका अवलोकन किया जा सकता है एवं आवश्यकतानुसार दावा/आपत्ति की जा सकती है। दावा के रूप में आधार अनुमान्य है।
    जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि दिनांक- 01.08.2025 को निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात् दिनांक-01.08.2025 से दिनांक-29.08.2025 तक प्राप्त दावा/आपत्ति की जानकारी दी गई। एवं बताया गया कि प्राप्त दावा आपत्ति की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर से निष्पादन किया जा रहा है।
    जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि पूर्वी चंपारण जिला के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में लिंग अनुपात (ळमदकमत त्ंजपव) बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है एवं वैसी महिलायें जिनके नाम निर्वाचक सूची में नहीं हैं उनके नाम जोड़ने के लिये विषेश अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचक सूची विशेष प्रेक्षक के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से भी इस कार्य में अपने स्तर से सहयोग करने की अपील की गई ।
    मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा यह बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के स्तर पर भी बैठक कर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया।
    भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक द्वारा इसको लेकर प्रसन्नत व्यक्त किया गया और आशा व्यक्त की गयी कि दावा/आपत्ति प्राप्ति के शेष दिनों में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के स्तर से भी अपने बी0एल0ए0 के माध्यम से निर्वाचकों के नाम जोड़ने आदि हेतु डिक्लेरेशन के साथ आवेदन उपलब्ध कराये जायेंगे तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सहयोग से निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य भलीभाँति सम्पन्न कराया जा सकेगा।

    Previous articleअवैध संबंध में हत्या मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को धर दबोचा, हथियार व कारतूस बरामद
    Next articleप्रदेश कार्यालय पर के पथराव के विरोध में जिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी का पुतला फूंका