मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पीपराकोठी में अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत हो गई। बता दें कि शनिवार की अहले सुबह सड़क पार करने के क्रम में ठोकर से महिला घायल हो गई थी। इलाज के लिए जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान चांदसरैया के 70 वर्षीय देवा खातून के रूप में हुई है। घटना एनएच पर चांदसरैया के समीप की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।