मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का प्रभारी मंत्री जिला सह शिक्षा मंत्री बिहार सरकार सुनील कुमार, विधायक गण,जिलाधिकारी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। माननीय प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री बिहार सरकार सुनील कुमार, सांसद बेतिया डॉ संजय जायसवाल ,केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव एवं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा केसरिया महोत्सव आयोजन स्थल पर सरकार की योजनाओं का जनहित में प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए प्रदर्शनी मेला का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। यहां पर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के 20 स्टॉल लगाए गए हैं। इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा पर्चा वितरण सहित विभिन्न विभागों के लाभुकों को माननीय मंत्री के द्वारा देय लाभ प्रदान किया गया।
इधर इस मौके पर डॉ विपिन मिश्रा की टीम द्वारा शंखनाद किया गया एवं बौद्ध भंते के द्वारा बौद्ध मंत्रोच्चार किया गया। महोत्सव के पहले दिन आज लेजर शो द्वारा केसरिया के ऐतिहासिक महत्व को दिखाया गया, प्रिया वेंकटरमन की टीम द्वारा शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, इसके पश्चात सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
केसरिया महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर केसरिया सहित पूर्वी चंपारण की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को समेटे ज्ञान कला एवं संस्कृति के संगम स्मारिका का विमोचन किया गया।