मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना में पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा थाना इलाके के चिकनी गांव के एक युवक की मौत दुर्घटना में हो गयी है। जबकि रामगढ़वा और जितना थाना इलाके के कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है।
मिली जानकारी अनुसार चिकनी गांव निवासी राजा पटेल कमाने के लिए ट्रेन से जा रहा था कि बीती रात बालासोर में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना और मौत की सूचना पर पूरे गांव में मातम फेल गया है। परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है। चिकनी गांव से 10 लोगों की टोली कमाने के लिए रक्सौल से ट्रेन पकड़कर पहले मुजफ्फरपुर गये और फिर वहां से सभी को केरल जाना था। सभी मजदूर केरला में पेंटर का कार्य करते थे। हावड़ा स्टेशन से एक ही बोगी में सभी मजदूर सवार होकर केरला जा रहे थे। तभी ये रेल दुर्घटना हो गई।
वहीं घटना स्थल से मजदूर ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया। अब पूरे गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना के बाद पूरा चिकनी गांव वीरान नजर आ रहा है। मृतक के परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। एक साल पूर्व मृतक की शादी हुई थी। वहीं गम्भीर रूप से घायल में दो खास भाई है। मरने वाले युवक सहित घायलों के परिवार में इनके अलावे कमाने वाला कोई भी नहीं है। जिसकारण इन्हे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
वहीं परिजनों का आरोप है की मौत के बाद अब शव लाने के लिए एम्बुलेंस वाले 45 हजार रु भाड़ा मांग रहे है। सरकार से कोई सहयोग नही मिल रहा है। खाने के पैसे नही है तो एम्बुलेंस के पैसे कहाँ से देंगे। मृतक राजा पटेल की मां ललिता देवी का कहना है कि परिवार में एक राजा ही कमाने वाला था जो कमाने के लिए गया था, लेकिन दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी है। अब परिवार के सामने रोजी रोटी का सवाल खडा हो गया है। कैसे चलेगी परिवार की गाड़ी। क्योंकि परिवार में राजा ही एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जिसकी कमाई पर पूरा परिवार चलता है। वहीं मृतक राजा पटेल के पिता भुवन पटेल का कहना है कि दो बेटे में एक की शादी किया है,जिसे एक साल का बेटा है। अब पोते का गुजर बसर कौन करेगा।