Home न्यूज पूर्वी चंपारण के नए एसपी स्वर्ण प्रभात हैं आईआईटीयन, तेज-तर्रार पुलिस अफसर...

पूर्वी चंपारण के नए एसपी स्वर्ण प्रभात हैं आईआईटीयन, तेज-तर्रार पुलिस अफसर के रूप में रही है पहचान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
2017 बैच के आइपीएस अधिकारी स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण का एसपी बनाया गया है, इससे पहले वे गोपालगंज की कमान संभाल रहे थे। उससे पहले वे भागलपुर के भी एसपी रहे हैं। वहीं पटना में बतौर एएसपी विधि-व्यवस्था पदास्थापित थे। गोपालगंज में उन्होंने अनोखी पुलिसिंग की शुरूआत कर भी सुर्खियां बटोरी थी। स्वर्ण प्रभात 2017 बैच, बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले हैं।
उन्होंने 105 रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। उनकी गिनती एक तेज-तर्रार पुलिस अफसर के रूप में होती रही है।
स्वर्ण प्रभात भोजपुर के तरारी प्रखंड के मोआप कला के कौशलेश कुमार सिन्हा और ललिता देवी के पुत्र हैं।
आईआईटीयन हैं नए एसपी
यूपीएससी के पहले वो आइआइटीयन थे। आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है। आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वर्ण प्रभात ने माइक्रो सॉफ्ट वेयर कंपनी में जॉब पकड़ की।
अच्छे पैकेज पर दो साल नौकरी करने के बाद स्वर्ण प्रभात ने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पूरे मन के साथ तैयारी में जुटे रहे।
उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्लियर करते हुए 105वां रैंक हासिल किया। पटना में कई संगीन मामलों में आपने बेहतरीन कार्य किया है।
आईपीएस स्वर्ण प्रभात एक बेहतरीन पुलिस अफसर के रूप में जाने जाते हैं। पटना में उन्होंने कई मामले सॉल्व किए हैं। शहर को नया एसपी मिलने से कानून व्यवस्था में मजबूती बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है।

 

 

Previous article2017 बैच के स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण व शौर्य सुमन बने पश्चिम चंपारण के एसपी, 29 पुलिस अधिकारी बदले
Next articleपीएम-आवास लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिशन मोड में करें काम, डीएम ने किया निरीक्षण