Home न्यूज बिहार विस चुनाव कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूर्वी चंपारण को...

बिहार विस चुनाव कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूर्वी चंपारण को बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में अच्छे प्रदर्शन के लिए पूर्वी-चंपारण जिले को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार (बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड) हेतु चयनित किया गया है।
कल दिनांक 25 जनवरी को पूर्वी चंपारण जिले की टीम को माननीय-राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि जिले के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं एवं आम जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

पूर्वी चंपारण जिले में स्वचालित जीपीएस आधारित CAPF तैनाती प्रणाली विकसित की गई, जिसने तैनाती योजना का समय कई दिनों से घटाकर कुछ ही मिनटों में कर दिया और पूर्ण सटीकता के साथ सम्पन्न हुआ। GPS विश्लेषण का उपयोग करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर बल आवंटन को अनुकूलित किया गया। इसके अतिरिक्त QR-कोड नेविगेशन, इंटरैक्टिव बूथ मैपिंग, पूर्व-मुद्रित रजिस्टर और रियल-टाइम डैशबोर्ड सहित व्यापक डिजिटल उपकरण तैयार किए गए।
इन नवाचारों के परिणामस्वरूप निर्बाध और बिना किसी व्यवधान के निर्वाचन संपन्न हुआ तथा शून्य घटनाओं के साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई, जो वर्ष 2020 के 60.28% से बढ़कर वर्ष 2025 में 71.55% तक पहुंच गया।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सम्पूर्ण टीम के सामूहिक प्रयासों एवं नवीन तकनीकी पहलों के परिणामस्वरूप ही पूर्वी चंपारण जिले को यह गौरवशाली उपलब्धि प्राप्त हुई है। यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

Previous articleरामगढ़वा में फंदे से लटका मिला बैंक मैनेजर का शव, हत्या की आशंका, पत्नी शक के घेरे में
Next article70 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर धराया, डिलीवरी देने जा रहा था आरोपी