मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अपराध और अपराधियों के खिलाफ पूर्वी चंपारण पुलिस एक्शन मोड में है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने वर्षाे से फरार चल रहे 124 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए करीब 15 लाख इनाम की घोषणा की है। साथ ही बताया है कि अपराधी थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण करे या फिर अपराधियों के घर बुलडोजर चलेगा। विगत दिनों में एक साथ सैकड़ों अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला चुकी पूर्वी चंपारण पुलिस एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधी को चेतावनी दी है। जल्द से जल्द सरेंडर करे या नहीं तो फिर 124 अपराधियों के घर पर बुलडोजर चल सकता है। जिले भर के अलग-अलग थानों में वर्षाे से फरार चल रहे 124 अपराधियों के खिलाफ मोतीहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस घोषणा से जिला भर के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दे कि 124 अपराधियों पर 5000 से लेकर 30000 तक की राशि की घोषणा की गई है। पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या कांड में 20, लूट कांड में 15, डकैती कांड में 03, बलात्कार कांड में 01 शराब कांड में 35,आर्म्स एक्ट कांड में 15, दहेज हत्या कांड में 03, पुलिस पर हमला कांड में 01, रंगदारी कांड में 02, विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कांड में 02, एनडीपीएस एक्ट कांड में 22 पोक्सो एक्ट कांड में 01, के साथ विस्फोट कांड में 01, यानी कुल 124 कांड के फरार अभियुक्त के खिलाफ करीब 15 लाख रुपए की इनाम की घोषणा की गई है। वहीं इनाम की घोषणा होते ही जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात अपराधी धनंजय गिरी ने मोतिहारी न्यालालय में आत्मसमर्पण किया है। वहीं 10 दिनों का समय देते हुए पूर्वी चंपारण पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी या अपराधी आत्मसमर्पण नहीं किया तो घर पर बुलडोजर चलेगा।