मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरियाणा के भिवानी में दिनांक 26 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित 69वें राष्ट्रीय एथलेटिक्स अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता में केसरिया पूर्वी चंपारण मोतिहारी की ईशा कुमारी बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। ईशा कुमारी मोतिहारी में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 26 में 200 एवं 400 मीटर की स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने के उपरांत प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर में भी बेहतर प्रदर्शन की जिसके उपरांत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन रहा, जिसके परिणाम स्वरूप ईशा कुमारी का चयन बिहार दल के लिए किया गया। जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार ने ईशा को हार्दिक बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने को कहा । यह जानकारी जिला एथलेटिक संघ पूर्व चंपारण मोतिहारी के सचिव श्री अरविंद कुमार के द्वारा दी गई एवं खुशी व्यक्त की गई। जिला, प्रमंडल से लेकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में ईशा कुमारी काफी अच्छा प्रदर्शन की है।इस उपलब्धि से सभी खेल प्रेमियों, शिक्षक खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। इस सफलता के लिए जिला कबड्डी संघ के सचिव भानु प्रकाश, अरुण गुप्ता, ऋषि राज, अमन कुमार, एवं अन्य के द्वारा बधाई दी गई।























































