Home न्यूज 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा पूर्वी चंपारण जिला, पुलिस कंट्रोल...

24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा पूर्वी चंपारण जिला, पुलिस कंट्रोल रूम को किया गया एक्टिव

– सभी आधुनिक उपकरणों से किया गया सुसज्जित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला पुलिस कण्ट्रोल रूम को फिर से पुनर्गठन किया गया। उक्त आशय की जानकारी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने देते हुए कहा की अब जिला पुलिस कण्ट्रोल यूनिट को नय स्वरुप एवं उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जो जिले की 24 घंटे निगरानी करेगी। इसमें एक सब इंस्पेक्टर पद के अधिकारी तथा पंद्रह से अधिक सिपाही रहेंगे। साथ ही कण्ट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में अधिकारी और कर्मी कार्य करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य कंट्रोल रूम से बैठ कर पूरे शहर सहित जिले की हर एक पल की खबर रखी जा सकेगी।

साथ जो भी पुलिस की गाडी जिसमे जीपीएस लगे है उन्हें भी मोनेटरिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में पूरा शहर होगा। कहीं भी छोटी बड़ी कोई घटना होती है तो उसे भी यंही से देखते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए सम्बंधित थाने को सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले की हर एक थाना क्षेत्र की खबरो से कण्ट्रोल रूम जिले के एसपी,डीएसपी के आलावा अन्य अधिकारियों को अवगत कराते रहेगा। इसके आलावा साइबर अपराध से भी निजात पाने के लिए यही से सोशल मीडिया की भी निगरानी की जायेगी। साथ ही सभी थानों को वायरलेस से जोड़ कर रखा जाएगा, जिससे सूचना का आदान प्रदान त्वरित हो सकेगा।

यानी जिले की सुरक्षा पूरी तरह हाईटेक होगी, जो अपराध नियंत्रण की दिशा में बेहतर कदम साबित होगी।

Previous articleडीएम-एसपी ने रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ, पुलिस लाइन में किया गया है रक्तदान शिविर का आयोजन
Next article18 माह में 13 करोड़ से होगा सीताकुंड धाम का कायाकल्प, डीएम ने किया निरीक्षण