मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-19(क्रिकेट) खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल की तिथि की घोषणा कर दी हैं। इसकी जानकारी देते बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर सह सचिव ईसीडीसीए ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि मोतिहारी गाँधी मैदान के ग्राउंड-1 पर 4 मार्च और 5 मार्च को अंडर-19 खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। ट्रायल प्रक्रिया के उपरांत चयन समिति द्वारा 30 खिलाड़ी चुने जायेंगे। चयनित 30 खिलाड़ियों का डाटा-बेस ईसीडीसीए द्वारा बीसीए के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। फिर इन 30 खिलाड़ियों में से चयनसमिति द्वारा 16 सदस्यीय पू.चम्पारण(अंडर-19) टीम का चयन किया जाएगा। चयनित 16 सदस्यीय पू.चम्पारण टीम बीसीए के अंतर्गत होनेवाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट(न्-19) में शिरकत करेंगी।
उन्होने बताया कि वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में संजय कु. टुन्ना,प्रकाश रंजन और प्रीतेश रंजन को चयनसमिति में रखा गया हैं। राशिद जमाल खान को ट्रायल के लिए कन्वेनर नियुक्त किया गया हैं। वही प्रकाश रंजन सिंह को सहायक कन्वेनर बनाया गया हैं। ट्रायल देने वाले खिलाड़ी अपने आवश्यक डॉक्यूमेंटस के साथ 4 मार्च को सुबह 9ः30 बजे ग्राउंड में कन्वेनर/सहायक कन्वेनर को रिपोर्ट करेंगे।