मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में अनुसार बाल संरक्षण इकाई कार्यालय का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में सहायक निदेशक एवं अन्य पदा० / कर्मी मौजूद थे। उप विकास आयुक्त द्वारा आगत/निर्गत पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, कर्मियों के लॉग बुक, रक्षी संचिका का अवलोकन किया गया। कतिपय पंजी विधिवत् संधारित नहीं किया गया था। कार्यालय में प्राप्त पत्रों का संचिका के माध्यम से नियमानुसार निष्पादन करने, कार्यालय में संधारित सभी प्रकार की पंजियों का विधिवत् सधारण करने एवं रोकड़ पुस्त को नियमित रूप से अद्यतन कराने हेतु सहायक निदेशक को निदेशित किया गया।
साथ ही सहायक निदेशक को अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ नियमित रूप से समीक्षा करते हुए कार्यालय अन्तर्गत संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया गया ।